बिजनेस

IRCTC करा रहा है फ्लाइट से मलेशिया और सिंगापुर का टूर, महज इतना है किराया

नई दिल्ली. अगर आप नए साल के अवसर पर मलेशिया या सिंगापुर घूमने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। सिंगापुर और मलेशिया में कई खूबसूरत स्थान हैं। यहां पर हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यहां के शानदार बीच और प्राकृतिक सुंदरता हर साल दुनियाभर से लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है।

अगर आप भी इन जगहों पर घूमने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। देश में कई लोग आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की बुकिंग करा रहे हैं। आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज कुल 6 रात और 7 दिनों का है। आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट पैकेज है। इसमें आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –

इस टूर पैकेज की जानकारी आईआरसीटीसी ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से दी है। इस टूर की शुरुआत 18 जनवरी, 2023 को हो रही है। पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को दिल्ली से सीधे क्वालालम्पुर ले जाया जाएगा।

उसके बाद आपको सिंगापुर घुमाया जाएगा। सिंगापुर घुमाने के बाद आपको वापस दिल्ली लाया जाएगा। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है।

इस पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपको खाने-पीने की चिंता नहीं करनी है। आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने-पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

वहीं बात अगर किराये की करें, तो अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आपको 1,35,000 रुपये का भुगतान करना है। वहीं अगर आप दो या तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आपका प्रति व्यक्ति किराया 1,15,000 रुपये है। यात्रा के दौरान आपको फ्लाइट के कंफर्ट क्लास में सफर करने का मौका मिल रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper