करियरलाइफस्टाइल

ITBP Head Constable Recruitment 2024: हेड कॉन्स्टेबल पदों पर शुरू हुआ आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

अगर आप भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे थे तो आपको बता दें कि आईटीबीपी ने हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती 112 हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाना होगा। इन पदों पर अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार महत्वपूर्ण जानकारी को जरूर पढ़ें।

उम्र सीमा-
आईटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। पूर्व सर्विस कर्मचारी, एसी, एसटी और ओबीसी वर्गों के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में राहत दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता –
उम्मीदवार क पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन डिग्री या इसके समान डिग्री होनी चाहिए। एजुकेशन में ग्रेजुएशन या टीचिंग में ग्रेजुएशन या इसके समान डिग्री होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस-
उम्मीदवार को आईटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल पदों पर अप्लाई करने के लिए 100 रुपये की फीस भरनी होगी। पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारी, महिला, एसी और एसटी उम्मीदवारों को फीस नहीं भरनी होगी।

हेड कॉन्स्टेबल पदों पर सैलरी-
जिन भी उम्मीदवारों का आईटीबीपी में हेड कॉन्स्टेबल पदों पर चयन होगा, उन्हें लेवल-04 की वेतन मैट्रिक्स के अनुसार 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये मिलेंगे।

सेलेक्शन प्रकिया-
उम्मीदवार को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा देनी होगी।

आईटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल पदों पर उम्मीदवार कैसे आवेदन करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
2. अब आप को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
3. अब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन कीजिए।
4. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़िए।
5. एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक यूनिक नंबर प्राप्त होगा।
6. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी।
7. अब आप कंफर्ममेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।
8. भविष्य के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
उम्मीदवार ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper