Top Newsदेशराज्य

Jammu-Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना के दो जांबाज घायल; गोलीबारी जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है। जुथाना इलाके में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया, इसी दौरान फायरिंग शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में सेना के दो जवान जख्मी भी हुए हैं।

आपको बता दें कि कठुआ में बीते 23 मार्च से तलाशी अभियान चल रहा है। इस बीच सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच छिटपुट गोलीबारी भी हुई थी। लेकिन आज यानी सोमवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ बड़ी हो गई। इसमें दो जवान घायल हुए हैं। जबकि गोलीबारी अभी भी जारी है।

सोमवार को भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले सोमवार को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तब आतंकियों ने एक लड़की और उसके माता-पिता को पकड़ लिया था। मौका मिलते ही तीनों आतंकियों के चंगुल से भाग निकले। इस दौरान लड़की को मामूली चोटें आईं। आतंकी भी भाग निकले।

छिपे हुए हैं पांच आतंकियों के दो गुट
बीते शनिवार को जानकारी मिली थी कि कम से कम पांच आतंकवादियों के दो समूहों ने शनिवार को घुसपैठ की। इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों ने घेराबंदी के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों के लिए सामुदायिक भोजन की व्यवस्था की। अधिकारियों के अनुसार, पौधशाला में लकड़ियां इकट्ठा करने गईं कुछ महिलाओं ने आतंकवादियों को देखा और बताया कि उनकी संख्या पांच है।

कुपवाड़ा में हुआ था आमना-सामना
कुपवाड़ा में एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल 1 सप्ताह पहले कुपवाड़ा जिले में एलओसी से सटे खुरमोरा राजवार इलाके में 17 मार्च को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मारा गया था, जबकि कुछ आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में सफल रहे थे। मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ था।

अधिकारियों ने बताया था कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जचलदारा के क्रुम्हुरा गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आतंकियों के सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुबह से चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। उसके पास एक असॉल्ट राइफल भी मिली थी।