Top Newsदेशराज्य

अभी-अभीः आज इन 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, धारा 370 हटने के बाद…

नई दिल्ली। चार राज्यों में आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. जानकारी के मुताबिक शाम को चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. दरअसल जम्मू कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. आज चुनाव की तारीखों के ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि चुनाव आयोग की टीम ने महाराष्ट्र और झारखंड का दौरा अब तक नहीं किया है. ऐसे में महाराष्ट्र और झारखंड की चुनाव तारीखों का कुछ क्लियर नहीं है. इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. वायनाड लोक सभा का उपचुनाव भी होना है.

निर्वाचन आयोग ने दोपहर करीब तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया को आमंत्रण दिया है, लेकिन यह नहीं बताया कि किन राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल 3 नवंबर और 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. निर्वाचन आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना है. यह समय सीमा उच्चतम न्यायालय ने तय की है. आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था, लेकिन उसने महाराष्ट्र का दौरा अभी तक नहीं किया है.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह सचिव ने चुनाव आयुक्तों के साथ बैठक के दौरान सुरक्षाकर्मी मुहैया कराने को लेकर आश्वासन दिया. पिछले दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग से कहा है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वह पर्याप्त सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

घाटी में इस बार भी मतदान 5 चरणों में ही हो सकता है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जम्मू कश्मीर में उन अन्य राज्यों के साथ ही विधानसभा चुनाव होंगे या अलग से. अब जम्मू कश्मीर एक केंद्रशासित प्रदेश है, पहले यह राज्य हुआ करता था. घाटी से धारा 370 हटने के बाद जम्म-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. पिछल चुनाव साल 2014 में पांच चरणों में हुआ था, तब लद्दाख उसका हिस्सा था.

चुनाव आयोग की टीम ने महाराष्ट्र और झारखंड का दौरा अब तक नहीं किया है. ऐसे में महाराष्ट्र और झारखंड की चुनाव तारीखों का कुछ क्लियर नहीं है. लेकिन जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों के ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है.

इन चार राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
जम्मू कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में होना विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तैयारियां की जा रही है. चुनाव आयोग आज चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग आज चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. जानकारी के मुताबिक शाम को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper