Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लखीमपुर खीरी: संदिग्ध हालात में दिव्यांग महिला की मौत, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

लखीमपुरखीरी के गांव लगुचा में एक 25 वर्षीय दिव्यांग महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर पीटपीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिता का आरोप: शादी के बाद से हो रही थी प्रताड़ना
सीतापुर जिले के थाना हरगांव के गांव परसेहरा शरीफ निवासी अशरफी लाल ने बताया कि उन्होंने 11 जून 2023 को अपनी बेटी सोनी देवी (25) की शादी गांव लगुचा निवासी राजेश के साथ कराई थी।
सोनी दाहिने पैर से दिव्यांग थी, जबकि उसका पति राजेश भी हाथपैर से दिव्यांग है।
शादी के बाद से ही राजेश, उसके पिता सुंदरलाल और अन्य ससुरालीजन दहेज की मांग कर रहे थे।
मांग पूरी न होने पर सोनी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
पतिपत्नी के बीच कई महीनों से मतभेद चल रहे थे।

मौत की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप
बुधवार की शाम मृतका के पिता को सूचना मिली कि उसकी बेटी की नाक से खून बह रहा है और वह बेहोश पड़ी है। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
मृतका के पिता अशरफी लाल ने आरोप लगाया कि पति राजेश, ससुर सुंदरलाल, सास, जेठ संदीप और जेठानी ने मिलकर लातघूंसों से पिटाई कर उनकी बेटी की हत्या कर दी।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या मिलेगा पीड़िता को न्याय?
इस घटना ने फिर से दहेज प्रथा की भयावह सच्चाई को उजागर कर दिया है। क्या पुलिस इस मामले में न्याय दिला पाएगी, या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह सिर्फ एक फाइल बनकर रह जाएगा?

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------