Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश अपना दल (एस) ने किया ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल, 16 अगस्त 2024: अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं और कार्यकारी पदाधिकारियों ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंदौर स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए किए गए बलिदानों को स्मरण करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राजनीतिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान राष्ट्रगान के साथ ही आजादी के मूल्यों और स्वतंत्रता सेनानियों की संघर्षपूर्ण गाथाओं को याद किया गया।

इस अवसर पर अपना दल (एस) के कार्यकारी महासचिव रोहित चंदेल ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। यह हमें हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है, जिनके प्रयासों से हमें आजादी मिली। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके सिद्धांतों पर चलें और एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।”

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने भारत की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया। इस दौरान का. अल्पसंख्यक सचिव इकबाल पटेल, मुस्कान सिंह, सुरभि पाटीदार व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper