राज्य कर विभाग में बड़ा फेरबदल, 26 सहायक आयुक्तों के तबादले
नई दिल्ली: राज्य कर विभाग में मंगलवार रात को बड़े फेरबदल के तहत 26 सहायक आयुक्तों के स्थानांतरण किए गए। इसके साथ ही कई स्थानांतरित अधिकारियों को नई तैनाती भी मिली। प्रवीण सिंह को नोएडा से टैक्स ऑडिट विभाग में तैनाती दी गई, जबकि सुनील कुमार यादव को लखनऊ से झांसी भेजा गया। केदारनाथ को आगरा में सचल दल में तैनाती दी गई।
बलिया के सहायक आयुक्त अमित त्यागी को फर्रुखाबाद सचल दल इकाई, गाजियाबाद के सर्वोच्च न्यायालय कार्य में तैनात विकास विक्रम सिंह को भरथना, और राज्य कर मुख्यालय में तैनात प्रवीण वर्मा को बिजनौर भेजा गया। समीर कुमार श्रीवास्तव को मुजफ्फरनगर से हाथरस स्थानांतरित किया गया।

स्मिता श्रीवास्तव को आगरा से लखनऊ, विवेक राज को गाजियाबाद सचल दल से कानपुर में टैक्स ऑडिट, अनूप कुमार सिंह को राज्य मुख्यालय लखनऊ से वाराणसी भेजा गया।
आशुतोष मिश्रा को गोरखपुर से लखनऊ, देवेन्द्र कुमार प्रथम को राज्य कर मुख्यालय लखनऊ से वाराणसी, और तारा चंद्र को नोएडा से बांदा भेजा गया। रोशन लाल को उनके जोन गोरखपुर में तैनाती मिली।


कोमल छाबड़ा को अयोध्या से मथुरा, अभिजीत गुप्ता को मथुरा से हरदोई, शिवानी अग्रवाल को नोएडा से कानपुर, और रवि मिश्रा को हाथरस से कानपुर भेजा गया।
संतोष कुमार द्वितीय को फतेहपुर से कानपुर, रुचि यादव प्रथम को कानपुर से आगरा, प्रवीण कुमार गुप्ता को कानपुर से लखनऊ, हरेंद्र प्रताप सिंह को मथुरा से लखनऊ, अभिनव सोनी को अयोध्या से बिजनौर, चंद्र शेखर सिंह द्वितीय को सीतापुर से लखनऊ, और अमित कुमार सिंह प्रथम को गाजियाबाद से गजरौला स्थानांतरित किया गया।
इसके अलावा, राजभवन में 7 से 9 फरवरी तक प्रादेशिक फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।