Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी आयोजित।बरेली के शौर्य दुबे तथा शाहजहांपुर की शुभी राज्य स्तर पर चयनित

 


बरेली, 26 अगस्त। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान द्वारा प्रायोजित मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का आयोजन आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के तत्वाधान में संपन्न हुआ । प्रतियोगिता में कक्षा 8 से कक्षा 10 तक की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । संगोष्ठी का मुख्य विषय क्वांटम युग का प्रारंभ : चुनौतियां एवं संभावनाएं रहा । मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल ,बरेली राकेश कुमार , जिला विद्यालय निरीक्षक, बरेली अजीत कुमार , प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली अनु पाराशरी एवं जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया । मण्डल के चारों जनपदों के प्रथम व द्वितीय स्थान पर चयनित हुए प्रतिभागियों ने इस विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग किया । मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल , बरेली ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह विज्ञान का युग है, नवाचार के लिए जरूरी नहीं कि छात्र विज्ञान विषय का ही हो बल्कि कोई भी छात्र आसपास की समस्या के समाधान का मॉडल बनाकर व उसके राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर इसका पेटेंट कराया जा सकता है । जिससे यह माँडल छात्र की आय का स्रोत भी बन सकता है तथा उपस्थित सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की । विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार विज्ञान के शिक्षकों से छात्रों में वैज्ञानिक सोच तथा नवाचार करने पर बल दिया तथा भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड योजना के संबंध में विस्तार से बताया और छात्रों को मौलिक समस्या पर उसके समाधान का मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया । जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने राज्य स्तर पर चयनित दोनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल, बरेली के छात्र शौर्य दुबे तथा द्वितीय स्थान डा० सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर ,शाहजहांपुर की छात्रा शुभी राज्य स्तर के लिए चयनित हुई। मंडल स्तर पर विजेता दोनों छात्र-छात्राएं अब 12 सितंबर 2025 को राज्य स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे । निर्णायक मंडल में डायट फरीदपुर के प्रवक्ता सूर्य प्रताप सिंह, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान मोना शर्मा, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान वीर बहादुर तथा विज्ञान शिक्षक धनंजय सिंह थे । प्रधानाचार्य अनु पाराशरी ने सभी अधिकारियों एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया एवं जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने संगोष्ठी में आए अधिकारियों व विभिन्न जनपदों से आये शिक्षको व छात्रों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन श्वेता शर्मा ने किया । कार्यक्रम का प्रबन्धन प्रवक्ता रजनी सिंह तथा प्रवक्ता योगिता सक्सेना ने किया तथा कार्यक्रम में दीक्षा शर्मा, प्रिया सक्सेना, नेहा बंसल व रश्मि यादव का विशेष सहयोग रहा । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट