EV मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार मिंडा कॉर्पोरेशन, इस चीनी कंपनी के साथ हुआ समझौता
नई दिल्ली : ऑटोमोटिव कॉन्पोनेंट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट के लिए पावर डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम सॉल्यूशन्स की पेशकश के लिए चीन की सैन्को कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी के साथ टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बताते चलें कि ईवी कनेक्टिंग सिस्टम्स के मामले में चीन की सैन्को कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी एक जानी-मानी कंपनी है। कंपनी ने बयान में कहा कि समझौते के तहत मिंडा कॉर्प और सैन्को स्थानीय स्तर पर ईवी कनेक्टिंग सिस्टम, सॉकेट और एक्सेसरीज के साथ चार्जिंग गन असेंबली, बस बार, सेल कनेक्टिंग सिस्टम, पावर डिस्ट्रिब्यूशन यूनिट्स और बैटरी डिस्ट्रिब्यूशन यूनिट्स डेवलप करेंगे।
मिंडा कॉर्पोरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने चीनी कंपनी के साथ हुई इस साझेदारी पर कहा, ”नई जनरेशन के ईवी सॉल्यूशन्स पेश करके, हम सफल लोकलाइजेशन प्राप्त करने की प्रतिबद्धता के साथ व्हीकल सेगमेंट में ओवरऑल किट प्राइस को बढ़ाएंगे।” सैन्को कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन झिजियान झेंग ने कहा कि कंपनी ने अपनी वैश्विक पहुंच का विस्तार करने के लिए मिंडा कॉर्पोरेशन को एक रणनीतिक भागीदार के रूप में चुना है। उन्होंने कहा, ”ये सहयोग भारत के बढ़ते ईवी बाजार में सैन्को की उपस्थिति को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा।”
बताते चलें कि बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। लेकिन गिरावट के बीच मिंडा कॉर्पोरेशन के शेयर 2.35 रुपये (0.41%) की तेजी के साथ 573.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 558.55 रुपये के Low से 589.00 रुपये का High टच किया। कंपनी के शेयरों का 52 Week High 652.90 रुपये और 52 Week Low 312.75 रुपये है। बीएसई के डाटा के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 13,704.03 करोड़ रुपये है।