लखनऊ विश्वविद्यालय में खेल सुविधाओं का आधुनिकीकरण शुरू, इंडोनेशिया से आई टर्फ पिच
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने आगामी शैक्षिक सत्र से छात्रों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस पहल के तहत प्रांजपे पवेलियन मैदान में क्रिकेट के लिए इंडोनेशिया से आयातित टर्फ पिच लगाई जा रही है।
तिलक छात्रावास में तैयार होंगे आधुनिक इनडोर कोर्ट
खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए विश्वविद्यालय को पीएम ऊषा योजना के तहत ग्रांट प्राप्त हुआ है। इस राशि से तिलक छात्रावास में इनडोर बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण की योजना है।
जानकीपुरम परिसर में भी बनेगा बैडमिंटन कोर्ट
जानकीपुरम विस्तार स्थित द्वितीय परिसर में भी छात्रों को खेल की सुविधा देने के लिए एक नया बैडमिंटन कोर्ट विकसित किया जाएगा, जिससे परिसर के विद्यार्थियों को भी समान अवसर मिल सके।
कुलपति ने जताई उम्मीद: छात्रों में निखरेगा खेल कौशल
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र पहले से ही देशभर में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब सुविधाएं बेहतर होने से छात्रों की प्रतिभा और निखरेगी, साथ ही खेलों में उनकी रुचि भी बढ़ेगी।