Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

आम जनमानस की समस्याओं के समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के मध्य मासिक समन्वय बैठक हुई सम्पन्न

 

 

बरेली, 20 मई। मा0 सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में कल आम जनमानस की समस्याओं के समाधान हेतु मासिक समन्वय की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में माननीय जनप्रतिनिधिगणों में मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 एम0एल0सी0 कुंवर महाराज सिंह, मा0 एम0एल0सी0 बहोरन लाल मौर्य, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, मा0 विधायक फरीदपुर डॉ श्याम बिहारी लाल, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डीसी वर्मा, मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिनिधि, सांसद पीलीभीत के प्रतिनिधि, मा0 विधायक कैण्ट के प्रतिनिधि, मा0 विधायक भोजीपुरा के प्रतिनिधि तथा अधिकारियों में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम बैठक में विगत बैठकों में उठाये गये बिन्दुओं की अनुपालन आख्या पर चर्चा की गयी। जिसके अन्तर्गत मा0 एम0एल0सी0 बहोरन लाल मौर्य द्वारा नैनीताल रोड पर पचदौरा रोउ से पखुर्नी रोड जर्जर अवस्था में है व रोड को सही कराने व चौड़ीकरण कराने की बात रखी थी, जिस पर अवगत कराया गया कि उक्त कार्य वर्ष 2025-26 की कार्य योजना में सम्मिलित कर लिया गया है।

मा0 विधायक फरीदपुर ने मुड़िया भीकमपुर के पुल की मरम्मत व भदरखपुर- मुड़िया रोड पर टूटे हुए पुल को सही कराने की अपेक्षा की थी, जिस पर अवगत कराया गया कि यह मार्ग जिला पंचायत के स्वामित्व में है और वर्ष 2025-26 की कार्य योजना में सम्मिलित कर लिये गये हैं। मा0 विधायक नवाबगंज द्वारा हैण्डपम्प रिबोर में विभाग द्वारा मानकों की अनदेखी की शिकायत पर निर्देश दिए गए कि जिला पंचायत राज अधिकारी रिबोर हैण्डपम्पों की सूची जल निगम को उपलब्ध करा दें, वह इसकी जांच करेंगे।

आज बैठक में मा0 सांसद ने अगवत कराया कि बहेड़ी से बरेली के मध्य पनवडियां पुल व रजपुरा के निकट पुल की रोड कट गयी है अतः उक्त रोड की मरम्मत का कार्य कराया जाए।

मा0 विधायक नवाबगंज द्वारा अवगत कराया गया कि दलेलनगर-अधकटा के बीच अप्सरा नदी पर ब्लैक स्पॉट है जहां आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं, जिस पर अवगत कराया गया कि विगत वर्ष भी कार्य योजना में सम्मिलित किया गया था लेकिन स्वीकृति नहीं मिली, इस वर्ष भी कार्य योजना भेजा गया है। मा0 विधायक जी द्वारा कुढ़रा कोठी रोड़ के चौड़ीकरण हेतु भी कहा गया। मा0 विधायक जी ने ग्राम अमीन नगर में बाढ़ की स्थिति में कटान की समस्या की भी बात रखी।

मा0 विधायक मीरगंज ने कहा कि मीरगंज में शाही मिर्जापुर-अटामांडा सीसी रोड पर साइडों पर गड्ढे हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। साइडों पर मिट्टी का भराव कराया जाए। उन्होंने ढकिया डैम पर रेगुलेटर बनवाने व शामपुर-हरदोई पैंटून पुल हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु कहा गया।

बैठक में मा0 एम0एल0सी0 कुंवर महाराज सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि बीसलपुर रोड पर नई जेल के निकट संकरा पुल है, जिस पर दुर्घटनाएं होती हैं अतः पुल का चौड़ीकरण कराया जाए, जिस पर अवगत कराया गया कि यह एनएच का मार्ग है उनसे समन्वय स्थापित कर कार्य कराया जाएगा। उनके द्वारा बरेली-बदायूं रोड पर इचौरिया के पास खराब रोड को सही कराने के लिए कहा गया।

बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के बारे में जानकारी दी गयी, जिसके अन्तर्गत लम्बे समय तक विद्युत कटौती की समस्या रखी गयी साथ ही पूछा गया कि ट्यूबवेल कनेक्शन में कितने लोगों को पैसा जमा है लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगे हैं। एसडीओ भुता व फरीदपुर की भी शिकायते की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने उनके कार्य स्थल बदलने के निर्देश दिए।

बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्रामों में रोड़ों की खराब स्थिति व नियमित जलापूर्ति ना होने की भी शिकायते की गयी। इसके साथ ही नवाबगंज व बहेड़ी शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान ना किये जाने की भी समस्या रखी गयी, जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि बहेड़ी शुगर मिल की आरसी की संस्तुति कर दी गयी है।

बैठक के अंत में कलाकारों को मा0 जनप्रतिनिधियों के हाथों वाद्य यंत्रों का भी वितरण कराया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट