जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक सम्पन्न
बरेली, 27 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाये जाने के संबंध तथा संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में पाया कि ई-कवच पोर्टल के कम फीडिंग का एक कारण आशाओं में जानकारी का आभाव है इसलिए आशाओ को ऑनलाइन लाइन फीडिंग की ट्रेनिंग दी जाये।
बैठक में पाया गया कि नियमित टीकाकरण में सी.एच.सी. नवाबगंज तथा क्यारा में स्थिति ठीक नहीं है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित डॉक्टरों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गए कि जननी सुरक्षा योजना में जो भी लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसे शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अर्बन क्षेत्रों में अभी कुछ सी.एच.सी. केन्द्रों पर अल्ट्रासॉउन्ड हेतु क्यू आर कोड जनरेट नहीं हो पाया है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित डॉक्टरों को अतिशीघ्र क्यू आर कोड जनरेट करने के निर्देश दिये।
बैठक में पाया कि आशाओं का समय पर मानदेय नहीं मिलता है, जिस पर सम्बंधित सी.एच.सी के डाक्टरों को आशाओं का शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिये। आभा आई.डी. बनाने में अर्बन क्षेत्रों में केवल दो प्रतिशत बढोतरी हुई है, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गए कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग करते हुए सुधार लाया जाए। बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।बैठक में क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिये कि टीबी के जो भी मरीज आ रहे है उनकी समय समय पर जांच करायी जाए तथा मरीजों को पुष्टाहार की किट व धनराशि उचित मात्रा में उपलब्ध करायी जाए।

बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अन्तर्गत वर्ष में दो बार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी और 10 अगस्त को मनाया जाता है। इसके अंतर्गत
1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली दी जाती है, जो कृमि संक्रमण को रोकने में मदद करती है. इसलिए बच्चों को दवाई अवश्य दी जाये। इस कार्य में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी का भी सहयोग लिया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद में अभी और कार्य किये जाने की आवश्यकता है जिस पर निर्देश दिए कि अभियान समाप्त होने से पूर्व सुधार किया जाए। बैठक में निर्देश दिए गए कि ग्रामीण क्षेत्रों में झांड़ियों की कटाई, जलभराव, फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव करवाने के निर्देश दिए तथा इसकी मानीटरिंग भी की जाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के जिन गांवों में साफ-सफाई की आवश्यकता अधिक है वहां पर अधिक साफ सफाई करायी जाये जिससे कि उस गांव में डेंगू तथा मलेरिया के केस कम हो सकें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अन्तर्गत सम्बंधित नोडल अधिकारी की रैंकिंग खराब आयेगी उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त एम.ओ.आई.सी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट