Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 18 मार्च। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में उपस्थित समस्त जिला एवं अपर जिला शासकीय अधिवक्ताओं व अभियोजन संवर्ग के अधिकारियों को मा. न्यायालयों में प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए।

बैठक में बेहतर कार्य करने वाले विशेष लोक अभियोजक पास्को एक्ट सरनाम सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्री सरनाम सिंह, विशेष लोक अभियोजक, विशेष न्यायालय पाक्सो एक्ट जनपद बरेली द्वारा राज्य की ओर से महिलाओं से सम्बन्धित मामलों में विशेष रुचि एवं कठिन परिश्रम से प्रभावी अभियोजन कार्य सम्पादित करते हुए माह 2024 में कुल 03 मामलों में 02 प्रकरणों में 03 अभियुक्तों को 20 वर्ष का कारावास से तथा 01 मामलों में 01 अभियुक्त के विरुद्ध 10 वर्ष की सजा करायी गयी।

श्री सरनाम सिंह के उक्त सराहनीय कार्य हेतु जिला मजिस्ट्रेट, जनपद बरेली द्वारा अभियोजन की मासिक गोष्ठी की समीक्षा बैठक के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर श्री सरनाम सिंह को सम्मानित किया गया और कहा गया कि श्री सरनाम सिंह के द्वारा प्रभावी अभियोजन से सजा होने के कारण अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण भी होगा जिससे भविष्य में ऐसे अपराधों में सजा होने के कारण लोगों में सकारात्मक सन्देश जायेगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह, अभियाजन अधिकारी सहित शासकीय अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------