विदेश

ईरान: राजई बंदरगाह में भीषण धमाका, 400 से ज्यादा लोग जख्मी; ब्लास्ट होते ही मची चीख-पुकार

नई दिल्ली: ईरान (Iran) के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित बंदर अब्बास शहर (Bandar Abbas city) में शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को शहीद राजई बंदरगाह (Shahid Rajai Port) पर एक बड़ा धमाका (Big Blast) हुआ. ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार इस धमाके में अब तक 400 से ज्यादा लोगों के घायल (Injured) होने की जानकारी है. बंदरगाह पर धमाके के बाद हर तरफ से लोगों की चीख पुकार मच गई. वहीं, भीषण विस्फोट के बाद आग बुझाने के लिए बंदरगाह के सभी गतिविधियों को तुरंत रोक दिया गया है.

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि राजाई बंदरगाह पर हुए इस विस्फोट से आसमान में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठ गया. होर्मोज़गन प्रांत के संकट प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मेहरदाद हसनज़ादेह ने सरकारी टीवी को बताया कि “इस घटना का कारण शाहिद राजाई बंदरगाह घाट क्षेत्र में संग्रहीत कई कंटेनरों में विस्फोट था.” उन्होंने कहा, “हम वर्तमान में घायलों को निकाल रहे हैं और उन्हें पास के चिकित्सा केंद्रों में ले जा रहे हैं.”

फ़ार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसे लगभग 50 किलोमीटर दूर तक महसूस किया जा सकता था और सुना जा सकता था, निवासियों ने कहा कि वे बंदरगाह से कुछ दूरी पर भी ज़मीन को हिलते हुए महसूस कर सकते थे. साथ ही बताया “झटका इतना शक्तिशाली था कि बंदरगाह की अधिकांश इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.”