मुकेश अंबानी की कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, जियो फाइनेंस शुरू करेगी होम लोन सर्विस
नई दिल्ली : मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) जियो फाइनेंस लिमिटेड ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि वह होम लोन सर्विस शुरू करने के अंतिम चरण में है। इसे परीक्षण के तौर पर (बीटा) शुरू किया गया है। इसके अलावा कंपनी एसेट्स पर लोन, सिक्योरिटी पर लोन जैसे अन्य प्रोडक्ट भी पेश करने जा रही है।
शुक्रवार को वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हितेश सेठिया ने कहा- हम होम लोन शुरू करने के अंतिम चरण में हैं, जिसे परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंस लिमिटेड ने पहले ही बाजार में आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण, म्यूचुअल फंड पर ऋण और उपकरण वित्तपोषण के लिए उद्यम समाधान जैसे सुरक्षित ऋण उत्पाद पेश किए हैं।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की बात करें तो यह 321.75 रुपये पर है। शुक्रवार को यह शेयर 1.21% टूटकर बंद हुआ। अप्रैल 2024 में यह शेयर 394.70 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 204.65 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। कंपनी को हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक से प्रमुख निवेश कंपनी (सीआईसी) के तौर पर परिचालन की अनुमति मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग कंपनी के तौर पर सूचीबद्ध की गई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निवेश एवं वित्तपोषण, बीमा ब्रोकिंग, भुगतान बैंक और भुगतान मंच सेवा के कारोबार में लगी हुई है।
बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को जून तिमाही में मुनाफा छह प्रतिशत घटकर 313 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 332 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।