उत्तर प्रदेशराज्य

एन.एस.एस. हमें व्यक्तित्व विकास एवं समाज से जुड़ने का अवसर प्रदान करता हैं- प्रो. के.पी. सिंह, कुलपति रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय

 


बरेली, 01 मार्च। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी 2025 के मध्य उच्च प्राथमिक विद्यालय हरुनगला बरेली में आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों को कौशल विकास हेतु युवा थीम पर अनेक प्रकार से सक्षम बनने, सामाजिक गतिविधियों और अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना हैं।
शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह के रूप में विश्वविद्यालय परिसर स्थित पांचाल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. के.पी. सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह के साथ-साथ प्रो. अनीता त्यागी,प्रो. आशुतोष प्रिय, डॉ रामबाबू उपस्थित रहें। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं सरस्वती माता और विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह एवं स्वयंसेवक मोहित शर्मा द्वारा अतिथियों का सम्मान कर स्वागत किया गया।
कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज के लोगों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के बारे में जागरूक किया और अपने भविष्य की योजनाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही अपने द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत तरीके से दस्तावेजीकरण करने के बारे में बताया और कार्यों को पेपर, जर्नल,पत्रिका के माध्यम से प्रकाशित करने हेतु जागरूक किया। कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को उनके द्वारा समाज के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की और सभी स्वयंसेवकों को निरंतर समाज में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। प्रो. अनीता त्यागी ने स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व विकास और पर्सनल डेवलपमेंट हेतु अनेक जानकारी प्रदान की। प्रो. आशुतोष प्रिय ने स्वयं के साथ ही पर्यावरण अनुकूल कार्य करने और सतत विकास लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति हेतु कार्य करने के लिए बताया। स्वयंसेवक मोहित शर्मा और आलोक पटेल ने कार्यक्रम अधिकारी का सम्मान कर आभार व्यक्त किया। अंत में बेस्ट स्वयंसेवक के रूप में दीपांशु दीप को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपांशु एवं प्रतिभा ने किया। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किए। कार्यक्रम में तपन वर्मा, मनोज पांडे, सुधांशु शर्मा के साथ सत्येंद्र सिंह, दीपमाला, पिंकी, अंकित, अमन,वाणी शंखधार, रजत, प्रतीक,शुभम,मोहित, मुकेश,विशाल बहादुर, शिवानी, आदर्श,केशव आदि सहित 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट