अजब-गजबउत्तर प्रदेश

OMG: सरकारी स्कूल में हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगा ‘डीजल’

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में बच्चों ने पानी पीने के लिए हैंडपंप चलाया तो उसमें से डीजल निकलने लगा। लोगों ने बताया कि हैंडपंप से निकल रहे पीने के पानी से डीजल की बदबू आ रही है और हल्का से रंग भी दिखाई दे रहा है।

यह मामला संभल जिले के कुढ़फतेहगढ़ थाना के गांव धर्मपुर रत्ता में एक सरकारी स्कूल में सामने आया है। स्कूल में लगे हैंडपंप से डीजल निकल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप में पानी के साथ डीजल निकल रहा है। पानी में डीजल की गंध के बाद बच्चों ने हैंडपंप का पानी पीना छोड़ दिया है। स्कूल के शिक्षक भी इस बात से हैरान हैं कि आखिर हैंडपंप के पानी से डीजल की बदबू कैसे आने लगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper