प्रतापगढ़ जेल में हड़कंप: जेल भेजे गए 13 किन्नरों में 7 HIV पॉजिटिव, एक पुरुष भी निकला शामिल

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला जेल से सामने आई एक खबर ने जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में न्यायिक हिरासत में भेजे गए 13 किन्नरों में से 7 की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट HIV पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर सभी संक्रमित बंदियों को अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है और पूरे मामले पर प्रशासन की कड़ी नजर है।

मारपीट के बाद भेजे गए थे सभी आरोपी जेल
यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर इलाके का है, जहां रविवार को किन्नरों के दो गुटों—मिस्बा और अंजलि—के बीच वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी। मारपीट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और दोनों पक्षों के कुल 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
मेडिकल जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
जेल मैनुअल के तहत बंदियों की नियमित मेडिकल जांच और HIV स्क्रीनिंग कराई गई। इसी दौरान 7 किन्नरों की रिपोर्ट HIV पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि के लिए सभी के ब्लड सैंपल आगे की जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। एहतियातन इन्हें अन्य कैदियों से अलग आइसोलेशन बैरक में रखा गया है, ताकि संक्रमण फैलने की आशंका न रहे।

किन्नरों के बीच मिला एक पुरुष
मेडिकल परीक्षण के दौरान एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ। 13 लोगों के इस समूह में एक व्यक्ति जैविक रूप से पुरुष पाया गया, जो किन्नर के भेष में रह रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह लंबे समय से इसी समुदाय के साथ रह रहा है। इस खुलासे के बाद किन्नरों की आड़ में सक्रिय अवैध गतिविधियों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
जेल प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता
जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि सभी संक्रमित बंदियों को विशेष निगरानी में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अपील की कि जो लोग हाल के दिनों में इन बंदियों के सीधे संपर्क में आए हों, वे एहतियातन अपनी जांच अवश्य करवा लें।
SEO Keywords (Hindi + English):
Pratapgarh jail HIV case, प्रतापगढ़ जेल HIV पॉजिटिव, kinnar HIV positive news, Uttar Pradesh jail news, Pratapgarh breaking news, किन्नर मारपीट मामला, UP jail health alert, HIV positive prisoners, transgender HIV India, Pratapgarh district news, जेल में HIV जांच, UP crime news

