मनोरंजन

स्त्री-2 की शूटिंग से पहले का पंकज त्रिपाठी ने सुनाया चौकाने वाला किस्सा

मुंबई :बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी फिर एक बार दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘स्त्री-2’ (stree-2) का टीजर, ट्रेलर और गाने रिलीज किए जा चुके हैं और अब बस मूवी का रिलीज होना बाकी है। अमर कौशिक (Pankaj Tripathi) के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले स्टार कास्ट इसके प्रमोशन में जुटी हुई है। फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था और इससे पंकज त्रिपाठी के कुछ डायलॉग आज भी बतौर मीम जमकर शेयर किए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेकेंड पार्ट की शूटिंग शुरू करने से पहले डायरेक्टर ने पंकज त्रिपाठी के सामने एक शर्त रखी थी।

जब इस ब्लॉकबस्टर हिट हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के सीक्वल की शूटिंग शुरू हुई तो पंकज त्रिपाठी अपनी पिछली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ पूरी करके चुके थे। अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक फिल्म करने के बाद जब पंकज शूटिंग के लिए स्त्री-2 के सेट पर पहुंचे तो निर्देशक को एक बात खटक गई और उन्होंने काम शुरू करने से पहले कुछ ऐसा करने के लिए कहा जिससे वो दोबारा उसी फनी अवतार में लौट सकें। अमर कौशिक ने पंकज त्रिपाठी से कहा कि आप कुछ दिन की छुट्टी ले लीजिए।

अमर कौशिक चाहते थे कि पंकज त्रिपाठी कुछ दिन का ब्रेक लेकर अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार से पूरी तरह वापस आ जाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि घर जाकर आप स्त्री फिल्म फिर से देख डालिए। पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया, “मैंने मैं अटल हूं की शूटिंग पूरी की थी। अगले ही दिन मैं स्त्री-2 के सेट पर पहुंच गया था। हालांकि उस पहले ही दिन अमर कौशिक मेरे पास आए और मेरे कान में फुसफुसाकर कहा- अटल जी लग रहे हैं। मैंने उनसे पूछा कि अब मैं क्या करूं?”

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि “मैंने उनसे कहा कि मैंने बीती रात ही दिल्ली में उस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। तो उन्होंने मुझे कुछ दिन का ऑफ दिया और कहा कि जाओ चिल करो और एक बार स्त्री फिल्म देख डालो।” पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें ब्रेक दिए जाने के पीछे पंकज त्रिपाठी का मकसद था कि वो अटल जी के किरदार से फिजिकली और मेंटली बाहर आ सकें ताकि स्त्री वाले अपने किरदार को अच्छी तरह निभा पाएं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा डायरेक्टर हर बारीक चीज का ध्यान रखता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper