उत्तर प्रदेश

अग्रवाल सभा के संरक्षक का निधन, नेत्रदान के जरिये समाज को दी प्रेरणा


सीतापुर। अग्रवाल सभा सीतापुर के संरक्षक एवं राम कृपा सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष एवं महान समाज सेवक आर्य नगर निवासी राजाराम जिंदल (76) का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था।
समाज के प्रति समर्पण की भावना रखने वाले राजाराम जी ने नेत्र प्रदान करने का संकल्प ले रखा था। मृत्यु के पश्चात उनके भाइयों लक्ष्मी चंद जिंदल, सीताराम जिंदल, राधेश्याम जिंदल ने नेत्र दान के लिए सक्षम संस्था के मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल से संपर्क किया। उसके बाद संस्था ने आंख अस्पताल सीतापुर को सूचित कर डॉक्टरों की टीम गठित करवाई जो कि डॉक्टर स्वर्णिम अवस्थी के नेतृत्व में नेत्रदानी के घर जाकर उनकी दोनों कॉर्निया एक छोटे से ऑपरेशन के द्वारा सुरक्षित कर ली जो की चार नेत्रहीन लोगों को निशुल्क लगा दी जाएगी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संदीप भरतिया ने कहा कि राजाराम सच्चे समाज सेवक थे। जीवन भर उन्होंने समाज की सेवा की। मरीज का मुफ्त इलाज करवाया व हजारों लावारिस लाश का अंतिम संस्कार करवाया। जाते-जाते वे नेत्रदान कर समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर गए हैं। महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सीतापुर की धरती परोपकारी लोगो से भरी हुई है व लोग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए नेत्रदान जैसे महान कार्य में लगे हुए हैं। कोषाध्यक्ष अक्षत अग्रवाल ने बताया की सक्षम संस्था द्वारा 232 नेत्रदान करवाए जा चुके हैं। अब एक व्यक्ति की नेत्रों से चार नेत्रहीन लोगों के जीवन में प्रकाश लाया जा रहा है। संस्था द्वारा समय-समय पर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर अशोक जिंदल ,सरवन जिंदल, आशीष अग्रवाल फनी, मक्खन जिंदल, तन्मय बंसल,शिव अग्रवाल,अरविंद जिंदल, आनंद, आशु ,दीपक अंकित ,राजेंद्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनिल महावर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------