उत्तर प्रदेश

इंदिरा गांधी ने भारत का नाम दुनिया में रोशन किया-संतोष भार्गव

सीतापुर। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय घंटा घर सीतापुर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सन्तोष भार्गव के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की 39 वीं पुण्यतिथि एवं भारत के प्रथम गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल के 148 वें जन्मदिवस पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं महान स्वतंत्रता सेनानी आचार्य नरेंद्र देव जी को भी उनकी जयंती पर स्मरण किया गया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष सन्तोष भार्गव ने कहा की श्रीमती इंदिरा गांधी विश्व में भारत को जिन ऊंचाइयों तक पहुंचाया, वह अपने आप मे अतुलनीय है, चाहे देश की महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी हो या देश के दलितों एवं पिछड़ों को भूमि आवंटन जैसे महत्वपूर्ण कार्य हों, श्रीमती इंदिरा गाँधी जी ने अपने कुशल राजनैतिक नेतृत्व के कारण देश की बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर हर आम और खास को इस मुहिम का हिस्सा बना दिया, उनका लोहा देश ही नही अपितु संसार मान गया जब पाकिस्तान के दो टुकड़े कर जीते भूभाग पर नियंत्रण न करके एक नया देश बना दिया। श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपने को बलिदान कर दिया। पुष्पांजलि करने वालों में प्रमुख रूप से उवदेश गुप्ता, पीयूष मिश्रा, रूप किशोर सेठ, विमल रावत, राम लाल, जफरूल, शरवन राठौर, पुष्पेन्द्र सिंह, राजेन्द्र निगम, आदि पदाधिकारी  कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------