PM मोदी आएंगे गुजरात, जानें क्या है ‘सौनी’ योजना जिसका जामनगर में करेंगे लोकार्पण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर गुजरात के दौरे पर आने वाले हैं। यहां मोदी इस बार जामनगर में सौराष्ट्र-नर्मदा अवतरण इरिगेशन (सौनी) योजना लिंक-1 पैकेज-5 तथा लिंक-3 पैकेज-7 का लोकार्पण करेंगे। भाजपाइयों की ओर से बताया गया कि, इस योजना (sauni yojana gujarat) के लोकार्पण के लिए मोदी 10 अक्‍टूबर को गुजरात में होंगे। उस दौरान गुजरात भाजपा के बड़े-बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

आखिर क्‍या है सौनी योजना?
सौराष्ट्र-नर्मदा अवतरण इरिगेशन को शॉर्टफॉर्म में ‘सौनी’ कहा गया है, यह ऐसी योजना है जिसके जरिए नर्मदा का पानी राज्य के जामनगर, राजकोट, देवभूमि द्वारका तथा पोरबंदर ज़िलों में पहुँचेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जामनगर में इसी योजना के द्वितीय व तृतीय चरणों का लोकार्पण करेंगे। इस बारे में बताते हुए गुजरात भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने सौराष्ट्र के सूखे (शुष्क) क्षेत्र को सिंचाई जल तथा नागरिकों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने का संकल्प किया था और इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में गुजरात एक और क़दम आगे बढ़ा है।’ उन्‍होंने कहा, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की कर्तव्यनिष्ठ सरकार विकासोन्मुखी एवं जनोन्मुखी कार्यों के माध्यम से जनता के जीवन में सुख-सुविधाएँ बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयत्नशील हैं, उसका ही प्रमाण है- सौनी योजना के द्वितीय व तृतीय चरणों का लोकार्पण।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper