Top Newsदेशराज्य

PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी, खाते में पैसे नहीं आए तो हो सकती हैं ये वजह, जानें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के लिए PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है। बीते बुधवार को प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से इस योजना की नई किस्त का ऐलान किया। इस योजना के तहत सरकार ने लगभग 9 करोड़ पात्र किसानों के खातों में उनकी खेती में सहायता के लिए 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की है।

योजना का विवरण
➤ PM किसान योजना हर पात्र किसान परिवार को साल में 6,000 रुपये देती है।
➤ यह रकम सीधे आधार से जुड़े बैंक खाते में आती है।
➤ साल में तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपये जारी किए जाते हैं।
➤ योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी।
➤ अब तक सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को कुल 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए हैं।

क्यों नहीं आया पैसा?
कुछ किसानों के खाते में 21वीं किस्त नहीं आई है। इसके पीछे मुख्य कारण हो सकते हैं:
➤ e-KYC पूरा न होना: अगर आपकी KYC प्रक्रिया पूरी नहीं है, तो पैसा खाते में नहीं आएगा।
➤ आधार और बैंक जानकारी में गलती: जैसे नाम, जन्मतिथि, बैंक IFSC या खाता संख्या में कोई छोटा अंतर।
➤ खाते का आधार से लिंक न होना: सभी किसानों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना जरूरी है।

समाधान
यदि आपको 21वीं किस्त नहीं मिली है, तो सबसे पहले अपने आधार और बैंक विवरण की जाँच करें। सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है और e-KYC पूरा हो चुका है। किसी भी त्रुटि की स्थिति में नजदीकी बैंक शाखा या PM-KISAN पोर्टल पर जाकर इसे अपडेट करवाएं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------