ट्रेन में सफर करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना जाना पड़ सकता है जेल

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे का विशाल नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है। ये देश के सीमांत इलाकों को महानगरों से जोड़ने का काम करती है। किसी और साधनों की अपेक्षा भारतीय रेलवे ज्यादा सुरक्षित और सुगम माध्यम है। इसी वजह से रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं। भारतीय रेलवे अक्सर नियमों में बदलावों को अंजाम देती रहती है, ताकि यात्रियों को सफर करते समय किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वहीं दूसरी तरफ अक्सर कई यात्री भारतीय रेलवे द्वारा तय किए गए नियमों का उल्लंघन करते हैं।

अगर आप ट्रेन में सफर करते समय भारतीय रेलवे द्वारा तय किए गए नियमों का पालन नहीं करते हैं। इस स्थिति में आपको जेल जाना पड़ सकता है। भारतीय रेलवे में सफर करने वाले लोगों को इन नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। अगर आपको इनके बारे में नहीं पता है। इस स्थिति में आपको ट्रेन में सफर करते समय कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –

अगर आप ट्रेन में यात्रा करते समय अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ को लेकर जाते हैं। इस स्थिति में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेन में यात्रा करते समय मिट्टी का तेल, पेट्रोल, पटाखे या गैस सिलेंडर ले जाना मना है। इन्हें अपने साथ ले जाने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। अगर आप बिना किसी कारण के ट्रेन की चेन पुलिंग करते हैं, तो ये अपराध रेलवे एक्ट के सेक्शन 141 में आता है। ऐसा करने पर आपको 1 हजार रुपये का जुर्माना या 1 साल की जेल हो सकती है। ट्रेन चेन पुलिंग को कुछ विशेष परिस्थितियों में ही किया जा सकता है।

ट्रेन के भीतर या रेलवे परिसर में धुम्रपान करना मना है। ऐसा करने पर व्यक्ति को तीन साल की जेल, जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। ऐसे में आपको रेलवे परिसर के भीतर धुम्रपान नहीं करना चाहिए। अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं। इस स्थिति में आपको तेज आवाज में बात नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा सफर करते समय तेज आवाज में गाना भी न सुने। अगर आप मोबाइल या किसी अन्य स्पीकर पर तेज आवाज में गाना सुनते हैं। इस स्थिति में धारा 145 के तहत आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper