एम जे पी रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के विधि विभाग में शोधार्थी राष्ट्र वर्धन एवं प्रीति वर्मा का प्री पी एच डी सबमिशन प्रस्तुतीकरण सम्पन्न
बरेली , 20 जनवरी । एम जे पी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के सेमिनार हाल में विधि विभाग के शोधार्थी राष्ट्र वर्धन एवं प्रीति वर्मा का प्री पी एच डी सबमिशन प्रस्तुतीकरण का कल आयोजन किया गया।
शोधार्थी राष्ट्र वर्धन ने शीर्षक ” सिक्योर्ड साइबर स्पेस: एन एनालिसिस ऑफ़ द राइट टू इंटरनेट एक्सेस एंड इट्स इंप्लीकेशन फॉर साइबर सिक्योरिटी ” पर अपनी सबमिशन प्रस्तुति दी जिसमें शोधार्थी द्वारा साइबर स्पेस एवं डाटा प्रोटेक्शन से संबंधित विधि का विश्लेषण एवं सुझावों को अपने प्रस्तुतीकरण में बताया ।
अन्य शोधार्थी प्रीति वर्मा ने ” वर्किंग ऑफ ज्वनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB ) अंडर ज्वनाइल जस्टिस एक्ट 2015 अंपयारिकल स्टडी ऑफ रूहेलखंड रीजन पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया जिसमें उन्होंने प्रत्येक चैप्टर के विशेषण के बारे में बताया व किशोरों के अधिकारों एवं जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सुधारो को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव अपने शोध में बताएं ।
दोनों शोधार्थियों द्वारा अपना शोध डॉ अमित सिंह विभागाध्यक्ष के निर्देशन में किया जा रहा है। प्री सबमिशन प्रस्तुतीकरण में दोनों शोधार्थियों को डॉ अमित सिंह, विभागाध्यक्ष एवं उपस्थित संकाय सदस्यों ,स्कॉलर एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रिसर्च को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए
इस अवसर पर विधि विभाग के शिक्षक डा शहनाज अख्तर, डॉ लक्ष्मी देवी, डॉ कामिनी विश्वकर्मा,डॉ अनुराध यादव ,नईमुद्दीन, अमित कुमार सिंह, ,निधि शंकर, रविकर, यादव ,प्रीति वर्मा , नेहा दिवाकर, राष्ट्रवर्धन, श्रद्धा , शैलेंद्र, तारिक सलाह, शलभ दीप गोयल, एल.एल.एम. छात्र-छात्राएं,शोधार्थी वा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट