Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रेलवे प्रमोशन परीक्षा का पेपर लीक, 1.17 करोड़ बरामद, 26 गिरफ्तार

चंदौली के दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल में रेलवे प्रमोशन परीक्षा में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। सीबीआई ने छापेमारी कर दो अधिकारियों सहित 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ में लोको पायलट प्रोन्नति परीक्षा में धांधली और रिश्वतखोरी की सूचना पर सीबीआई ने कड़ा कदम उठाया। छापेमारी के दौरान दो वरिष्ठ रेल अधिकारियों के ठिकानों से 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार सभी 26 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए लखनऊ ले जाया गया है।

परीक्षा में गड़बड़ी का खुलासा
डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत लोको पायलटों की पदोन्नति के लिए मुख्य लोको निरीक्षक (लोको इंस्पेक्टर) के 19 पदों पर भर्ती होनी थी। इसके लिए 4 मार्च को रेलवे के पूर्व मध्य इंटर कॉलेज में परीक्षा निर्धारित थी, जिसमें 80 लोको पायलटों को शामिल होना था।

परीक्षा से पहले सेंधमारी और रिश्वतखोरी

सोमवार रात सीबीआई टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हनुमानपुर शाहकुटी स्थित एक लॉन में छापा मारा और नौ लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिक इंजीनियर (डीईई) ऑपरेशन सुधांशु पराशर और छह लोको पायलट शामिल थे। इसके अलावा, सिद्धार्थपुरम कॉलोनी से 19 अन्य लोगों को भी पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान प्रश्नपत्र की छाया प्रति भी बरामद हुई।

बड़े अधिकारियों की संलिप्तता उजागर

सीबीआई ने सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, डीईई ऑपरेशन सुधांशु पराशर और सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह के आवास से 1.17 करोड़ रुपये जब्त किए गए। मंगलवार दोपहर तीन बजे तक चली पूछताछ के बाद सीबीआई सभी आरोपियों को लखनऊ ले गई।

परीक्षा स्थगित

सीबीआई की छापेमारी और पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। परीक्षा का आयोजन मंगलवार सुबह 10 बजे होना था, लेकिन छापेमारी की खबर मिलते ही सुबह 7 बजे इसे स्थगित कर दिया गया। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू रेल मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी सुमित चटर्जी ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी किया। नई परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।