रूहेलखंड विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक महोत्सव उद्भव के तृतीय दिन पोस्टर एवं कोलाज प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


बरेली , 9फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह जी के संरक्षण में विश्वविद्यालय के 49वें स्थापना दिवस से पूर्व आयोजित अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक महोत्सव उद्भव के तीसरे दिन कल सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के क्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों द्वारा मेरा भारत : विकसित भारत विषय पर आकर्षक पोस्टर और ज्ञानवर्धक कोलाज बनाए और अपने देश भारत की सुंदर और भविष्योन्मुखी तस्वीरे उकेरी। सांस्कृतिक महोत्सव में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्थापना दिवस के अवसर पर 15 फरवरी को कुलपति जी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। सांस्कृतिक महोत्सव के सफल आयोजन में कुलसचिव श्री अजय कृष्ण यादव , सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय, डॉ.इंद्रप्रीत कौर, डॉ. छवि शर्मा, श्री मति सुनीता यादव, मीडिया सेल के डॉ.अमिल सिंह,श्री तपन वर्मा और कल्चरल क्लब के सदस्यो दीपांशी त्यागी, काजल कुमारी, प्रब्लीन कौर, पंखुड़ी कंचन, काजल मो.फैज , भूमिका, इब्रा आदि का भी सहयोग रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper