एसआरएमएस रिद्धिमा के तीसरे स्थापना दिवस पर प्रेरणा स्रोत श्रीराम मूर्ति जी को किया याद

बरेली ,9 फरवरी । एसआरएमएस रिद्धिमा के तीसरे स्थापना दिवस पर ट्रस्ट के संस्थापक देवमूर्ति जी ने प्रेरणास्रोत स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री समाजसेवी श्रीराम मूर्ति जी को याद किया। उन्होंने कहा कि आज उनकी 114वीं जयंती है। संगीत के प्रति बाबूजी के लगाव से प्रेरित होकर तीन वर्ष पहले उनकी याद में नृत्य, संगीत, कला, अभिनय को समर्पित रिद्धिमा की स्थापना की गई। खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से मान्यता हासिल करने वाला यह संस्थान भारतीय संगीत और कला को संरक्षित करने में अपना अप्रतिम योगदान दे रहा है। पिछले वर्ष यहां थिएटर फेस्टिवल इंद्रधनुष के साथ दो दर्जन से ज्यादा नाटकों का मंचन हुआ। इस समय यहां सभी विधाओं में दो सौ विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। ढाई सौ से ज्यादा विद्यार्थी यहां से प्रशिक्षण ले चुके हैं। देश के प्रसिद्ध थिएटर ग्रुप्स ने यहां अपने कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी। यहां स्थापित इंस्ट्रुमेंट म्यूजियम सभी के आकर्षण का केंद्र है। जिसमें रखें वाद्ययंत्रों को देख कर संगीत-प्रेमी भी अंगुलियों को दांत में दबा लेते हैं। कला जगत में रिद्धिमा ने इतने कम समय में अपना अलग मुकाम बना लिया है। यह सब आप सभी कलाप्रेमियों के विश्वास की बदौलत ही संभव हुआ है।
इससे पहले मां शारदे की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम आरंभ हुआ। गायन गुरुओं ने सरस्वती वन्दना और संस्थान गीत को अपनी आवाज दी। कथक के गुरुओं के साथ विद्यार्थियों ने समर्पण के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भरतनाट्यम के विद्यार्थियों और गुरुओं ने नृत्ता (ग्रामर) और नृत्य (अभिनय) के संयोजन का प्रदर्शन किया। वाद्ययंत्रों के गुरुओं ने शास्त्रीय वाद्ययंत्रों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। गायन के विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं के साथ रागमाला में आओगे जब तुम साजना सहित कई अर्धशास्त्रीय गीतों को अपनी आवाज दी। रिद्धिमा थिएटर के कलाकारों ने अपने अभिनय के जरिए तलाश अर्जुन की नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इससे पहले तीसरे स्थापना दिवस के मौके पर चित्रकला प्रदर्शनी का रिबन काट कर उद्घाटन उषा गुप्ता जी ने किया। सभी ने प्रदर्शित पेंटिंग की सराहना की। इसके विजेताओं को भी सम्मानित भी किया गया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम का संचालन डा. अनुज कुमार ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया और पिछले वर्ष में हासिल रिद्धिमा की उपलब्धियों की भी जानकारी दी। स्थापना दिवस समारोह में आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, श्यामल गुप्ता जी, डा. रजनी अग्रवाल, गुरु मेहरोत्रा, सुरेश सुंदरानी, एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा. एमएस बुटोला, डा. आरपी सिंह, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.एलएस मौर्या, डा. रीटा शर्मा, शैली सक्सेना, अजीत सक्सेना सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper