Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के परिणाम घोषित: स्वर्णिमा और अंजली ने मारी बाजी

बरेली ,10 अगस्त ।महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं जिसका विषय क्रांति वीरों की गौरव गाथा: काकोरी ट्रेन एक्शन रहा , का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली शर्मा ,द्वितीय स्थान आस्था मिश्रा ( गणित) तथा तृतीय स्थान सपना चौहान ( शिक्षा) को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वर्णिमा गुप्ता( शिक्षा विभाग) द्वितीय स्थान प्रतिमा, (शिक्षा ) तथा तृतीय स्थान इल्मा ( रसायन शास्त्र )को प्राप्त हुआ। इस संबंध में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में के सभी विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति जी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही साथ प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा किया गया जिसमें सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय , डॉ.इंदरप्रीत कौर, डॉ.विमल कुमार ,डॉ. छवि शर्मा तथा डॉ. रामबाबू सिंह, पंखुड़ी, दीपांशी, फैज, तनिष्का आदि का सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper