बिजनेस

रोल्स रॉयस ने भारत में लॉन्च की नई घोस्ट सीरीज II, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान


नई दिल्ली। ब्रिटिश लक्ज़री कार निर्माता रोल्स रॉयस ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम सेडान घोस्ट सीरीज II लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.95 करोड़ रुपये रखी गई है। कंपनी के अनुसार, घोस्ट हमेशा से ही रोल्स रॉयस मोटर कार्स के इतिहास में सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक रहा है।
बेहतर डिजाइन और उन्नत तकनीक
नया घोस्ट सीरीज II अपने अनोखे, आत्मविश्वास से भरपूर डिजाइन और ड्राइवर-केंद्रित अनुभव के लिए जाना जाएगा। इसकी स्लीक और मॉडर्न स्टाइलिंग इसे एक बेस्पोक कमीशन कार बनाती है, जिसे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
रोल्स रॉयस के अनुसार, इस कार में पहले से भी ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर फिनिश, एडवांस टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स दिए गए हैं, जिससे यह डिजिटल युग की एक बेजोड़ लक्ज़री कार बन जाती है।
तीन वेरिएंट्स में लॉन्च, कीमत जानिए
कंपनी ने इस मॉडल को तीन वेरिएंट्स में उतारा है—
घोस्ट सीरीज II 8.95 करोड़ रुपये
घोस्ट एक्सटेंडेड सीरीज II 10.19 करोड़ रुपये
ब्लैक बैज घोस्ट सीरीज II 10.52 करोड़ रुपये
रोल्स रॉयस मोटर कार्स के क्षेत्रीय निदेशक (एशिया-प्रशांत) इरेन निक्केन ने कहा,
हमारे ग्राहक हमेशा से घोस्ट की बेहतरीन हैंडलिंग और बेस्पोक डिज़ाइन को पसंद करते आए हैं। नई घोस्ट सीरीज II हर स्तर पर अपग्रेड की गई है और यह अब तक की सबसे एडवांस और ड्राइवर-केंद्रित V12 रोल्स-रॉयस है।
भारत में लक्ज़री कारों की बढ़ती मांग
निक्केन के अनुसार, भारत में रोल्स रॉयस की मांग तेजी से बढ़ रही है और 2024 में लक्ज़री कार बाजार में 30 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा,
अब जब घोस्ट सीरीज II भारत में उपलब्ध है, तो मुझे विश्वास है कि ग्राहक इसे और भी अधिक कस्टमाइज़ और विशिष्ट बनाने के लिए उत्साहित होंगे।