Jio और वोडाफोन-आइडिया के प्लान में 48GB तक ज्यादा डेटा फ्री, ओटीटी का भी मजा

नई दिल्ली: किफायती दाम में बेस्ट प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास आपके लिए शानदार ऑप्शन मौजूद हैं। यहां हम आपको इन कंपनियों के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको रोज 3जीबी तक डेटा के साथ 48जीबी तक एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिलेगा। इसके अलावा इन प्लान में आपको फ्री कॉलिंग और कई अडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान्स के बारे में।

वोडाफोन-आइडिया का 901 रुपये वाला प्लान
70 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है। खास बात है कि कंपनी इस प्लान में बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज 48जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है। प्लान में एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें आपको बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स बेनिफिट भी दिए जा रहा है। प्लान में आपको फ्री कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।

वोडाफोन-आइडिया का 399 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी दे रही है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 2.5जीबी डेटा के साथ 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। कंपनी से इस सस्ते प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। यह प्लान तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट 901 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं।

जियो का 399 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 3जीबी डेटा दे रही है। एलिजिबल यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। खास बात है कि इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज 6जीबी ज्यादा डेटा भी दे रही है। कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है।

जियो का 999 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कंपनी 40जीबी फ्री एक्स्ट्रा डेटा के साथ डेली 3जीबी डेटा दे रही है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। इसमें आपको फ्री कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में कंपनी जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper