शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आरटीओ ॠतु सिंह ने बढ़ाया जिले का मान

अयोध्या।शहर के प्रतिष्ठित भवदीय शूटिंग रेंज में आयोजित में दो दिवसीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में लगभग पांच सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी श्रेणियों में खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बतौर प्रतिभागी शामिल हुई संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुश्री ॠतु सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अयोध्या जिले का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में विजयी रहे इन सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के समापन सत्र के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त गौरव दयाल द्वारा सम्मानित कर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई। प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे भारतीय शूटिंग टीम के कोच दीपक दुबे ने भी मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

प्रतियोगिता अयोध्या राइफल क्लब के आयोजक प्रदेश स्तर के शूटिंग कोच सनी कुमार वर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मेरठ, दिल्ली,प्रयागराज,कानपुर और लखनऊ जिले से आए लगभग पांच सौ खिलाड़ी शामिल हुए जिन्हें मेडल देकर पुरस्कृत किया गया है।यह शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता अब तक जिले में आयोजित होने वाली बड़ी प्रतियोगिताओं में शामिल रही प्रतियोगिता थी।इस शूटिंग प्रतियोगिता में बतौर अतिथि पहुंचे भारतीय शूटिंग टीम के कोच दीपक दुबे ने सभी खिलाड़ियों को शूटिंग की विशेषताएं बताई और अपनी शुभकामना दी।

प्रतियोगिता में बतौर अतिथि मौजूद रहे एसपी सिटी मधुबन सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकार यातायात डॉ राजेश तिवारी,परियोजना अधिकारी डूडा यामिनी रंजन तथा भवदीय ग्रुप के प्रबंधक डॉ अवधेश वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने से उत्साहित संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुश्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया स्लोगन के साथ युवाओं को खेल के प्रति लगातार प्रोत्साहित किया जा है क्योंकि खेल से खिलाड़ी का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। सरकारी सेवा में रहते हुए यद्यपि अभ्यास के लिए समय नहीं मिल पाता किंतु शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन के लिए उन्होंने लगातार समय निकाला है।

सुश्री सिंह ने बताया कि उनसे पहले उनकी माँ निशानेबाजी के खेल की कुशल खिलाड़ी रही है। आज उनकी नानी का जन्मदिन है और इस मौके पर शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उन्हें प्राप्त हुआ यह गोल्ड मेडल उनके और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ा तोहफा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper