उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती,दिलाई गई शपथ

सीतापुर। राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूर्ण उत्साह, उमंग के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर का पावन दिवस न केवल राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार पटेल की जयंती के रूप मे बल्कि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह भारत की सुरक्षा, एकता और अखंण्डता को मजबूत करने एवं अक्षुण्ण बनाये रखने की अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है।
जिलाधिकारी ने सभी को शपथ दिलायी कि ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयन्त करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।‘‘
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper