शहर भर के स्कूली छात्र जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, लखनऊ – स्पोर्ट्स फेस्ट 2025 में दिखायेंगे अपने खेल का दमख़म
लखनऊ: बहुप्रतीक्षित जीडीजीपीएस स्पोर्ट्स फेस्ट 2025 का शुभारंभ आज, 18 अगस्त 2025 को जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, लखनऊ में हुआ। यह चार दिवसीय खेल महोत्सव 18 से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें शतरंज, तैराकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल जैसी प्रतियोगिताएँ होंगी। इसमें लखनऊ की 26 से अधिक विद्यालयों के छात्र भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे श्री सुहास ललिनाकेरे यथिराज, आईएएस। वे वर्ष 2007 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के प्रतिष्ठित अधिकारी हैं। प्रशासनिक क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के साथ-साथ श्री सुहास एक विश्व-स्तरीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं। वे पहले आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने पैरालंपिक में पदक जीता, और उन्होंने टोक्यो 2020 तथा पेरिस 2024 दोनों पैरालंपिक खेलों में रजत पदक प्राप्त किया। वे 2024 के पैरा वर्ल्ड चैम्पियन तथा एसएल4 श्रेणी के विश्व नंबर-1 खिलाड़ी भी हैं। एनआईटी सूरथकल के स्नातक श्री सुहास ने प्रशासन और खेल दोनों में असाधारण संतुलन प्रस्तुत किया है।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों हुई, जिसने वातावरण को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। मुख्य आकर्षण रहे – देशभक्ति गीत, नृत्य-नाटक, तथा कक्षा 3-बी की अद्रिका सिंह द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुति।इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री सर्वेश गोएल जी नें श्री सुहास एल.वाई. को सम्मान के प्रतीक के तौर पर एक पौधा भेंट किया | स्कूल की प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा मित्रा जी नें सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी |
सुहास एल.वाई. जी की प्रेरणादायी उपस्थिति और लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के उत्साही छात्रों की भागीदारी ने पूरे उत्सव को ऊर्जावान बना दिया। इस अवसर ने खेल भावना, अनुशासन और प्रेरणा के मूल्यों को साकार किया और जीडीजीपीएस स्पोर्ट्स फेस्ट 2025 की एक यादगार शुरुआत दर्ज की।
