रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में के 50वें स्थापना दिवस समारोह का दूसरा दिन
बरेली , 11 फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में चल रहे 50 वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन अपने अगले चरण में पहुंचा। जिसके अंतर्गत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के मध्य रस्साकसी, कबड्डी, वालीबाल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं हुईं । प्रतियोगिताओं की शुरुआत कुलसचिव श्री संजीव कुमार व सचिव क्रीड़ा परिषद श्री एस एस बेदी और प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव के साथ बैडमिंटन खेलकर की।
रस्साकसी, बैडमिंटन और वॉलीबॉल खेलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ टीमों ने टीमवर्क का परिचय दिया। रस्साकसी की प्रतियोगिता में टीचिंग स्टाफ विजयी हुआ जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में नॉन टीचिंग स्टाफ टीम बाजी मार ले गई। वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी टीम प्रथम स्थान विजेता रही। बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में सिंगल और डबल मैच खेले गए जिसमें।जिसमें बैडमिंटन महिला में टीचिंग स्टाफ प्रथम एवं नॉन टीचिंग स्टाफ द्वितीय स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन पुरुष में नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्रथम और टीचिंग स्टाफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया टेबल टेनिस मेन में नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्रथम और टीचिंग स्टाफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया टेबल टेनिस वूमेन में टीचिंग स्टाफ ने प्रथम और नॉन टीचिंग स्टाफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर प्रोफेसर संतोष अरोड़ा, प्रोफेसर सुधीर वर्मा, प्रोफेसर पी पी सिंह, प्रोफेसर नलिनी श्रीवास्तव, डॉ अजीत सिंह,डॉ, विजय बहादुर, डॉ नीरज कुमार, डॉ विजय सिन्हाल, प्रोफेसर यतेंद्र कुमार, डॉ विमल यादव,डॉ रश्मि रंजन, डॉ जे एन मौर्य, डॉ अजय यादव, डॉ संदीप, डॉ रुचि द्विवेदी, डॉ प्रिय शर्मा, डॉ इरम नईम, डॉ पूजा यादव, डॉ प्रतिभा सागर, डॉ इंदरप्रीत कौर, श्री तपन कुमार, श्री रामप्रीत, श्री अरविंद कुमार, श्री कमल, श्री हितेश तिक्खा,श्री पंकज मधुकर, श्री मनोज पांडे एवं मीडिया के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट