Sex racket in Lucknow: लखनऊ के पॉश इलाके चल रहा था सेक्स रेकैट, फ्लैट में मिलीं विदेशी गर्ल्स
Sex racket in Lucknow: राजधानी लखनऊ में एक फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मंगलवार को लखनऊ के पॉश इलाके अलखनंदा इंकेल्व में छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट पकड़ा गया। यहां विदेशी महिलाओं का सेक्स स्कैंडल चल रहा था। पड़ोसियों के शक होने पर हुई छापेमारी में विदेशी महिलाएं और पुरुष पकड़े गए हैं।
सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट चल रहा है। यह सूचना अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस को दी। महिला पुलिस को साथ लेकर छापा मारने जाने पर विदेशी मूल की तीन युवतियां मिली। जिन्होंने स्पॉ संचालन का दावा किया। वहीं, पुलिस ने तीन युवकों को भी पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
इंस्पेक्टर के मुताबिक अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। कार्रवाई के दौरान एक फ्लैट से तीन युवती और तीन युवकों को पकड़ा गया। युवतियां थाईलैंड और नेपाली मूल की हैं। जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोप है कि फ्लैट में काफी दिनों से अन्जान युवक आ रहे थे।
स्थानीय लोगों ने युवतियों से इस बात का विरोध भी किया था। लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थीं। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर के मुताबिक युवतियों समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, आरोपी युवतियों का दावा है कि वह लोग स्पॉ में काम करती है। सेक्स रैकेट संचालन में शामिल नहीं हैं।
लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने लखनऊ के सभी अपार्टमेंट मालिकों से अपील की है कि बगैर रेंट एग्रीमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन के किसी को भी अपार्टमेंट किराए पर न दें। महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने कहा कि आरडब्ल्यूए (रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) की अनुमति के बिना किराए पर न दिया जाए। उन्होंने मांग की है कि पुलिस वेरिफिकेशन के साथ साथ आरडब्ल्यूए का प्राथमिक वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए। आरडब्ल्यूए सुनिश्चित करे जिसे किराए पर दिया है वही फ्लैट में रह रहा है कि नहीं। समिति ने फ्लैट ओनरों से भी आरडब्ल्यूए को सहयोग करने की अपील की है।