Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स 2025का शुभारंभ

बरेली,10 अप्रैल।एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) की ओर से आयोजित श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स का गुरुवार को शानदार आगाज हुआ। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट के पहले मैच में बासुबरल सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पीएम श्री केवी एनईआर को 37 रन से पराजित किया। जबकि दूसरे मैच में मुकुंद इंटरनेशनल ने जीडी गोयनका को और 62 रन से हराया। पहले मैच में 3 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट लेने वाले बासुबरल के गेंदबाज विक्की धूसा को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में मुकुंद इंटरनेशनल के कप्तान फैजान रजा मैन आफ द मैच बने। उन्होंने 9 चौकों की मदद से 48 गेंदों पर 60 रन की आतिशी पारी खेली। इसके साथ ही एक विकेट भी हासिल किया। पहले दिन के दोनों मैचों में चारों टीमों की ओर से 73 अतिरिक्त रन बने। पहले मैच में बासुबरल ने 10 रन और पीएम श्री केवी एनईआर ने 7 रन अतिरिक्त दिए। जबकि दूसरे मैच में जीडी गोयनका ने 37 और मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल ने 19 अतिरिक्त रनों दिए।
एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स आरंभ हुआ। एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी एवं बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक आदित्य मूर्ति, इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन बरेली के प्रेसिडेंट निर्भय सिंह बेनीवाल, सेक्रेटरी अंकित बग्गा, एसआरएमएस सीईटी के प्रिंसिपल व टूर्नामेंट के आर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट डा.प्रभाकर गुप्ता, आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सोवन मोहंती, जीके मांटेसरी स्कूल के प्रिंसिपल डा. नरेंद्र शर्मा ने उद्घाटन मैच में खेलने वाली ग्रुप-ए की बासुबरल सरस्वती विहार सीनयर सेकेंडरी स्कूल और पीएम श्री केवी एनईआर टीम के खिलाड़ियों से परिचय हासिल किया और मैच के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके बाद टॉस हुआ। बासुबरल के कप्तान शिव प्रताप ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पीएम श्री केवी एनईआर के गेंदबाजों के आगे बासुबरल के सभी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और पूरी टीम 12.4 ओवर में 54 रन बना सकी। बासुबरल की ओर से सलामी बल्लेबाज शाहिद सैफी ही दहाई के अंक तक पहुंचे और उन्होंने नाबाद रहते हुए 13 गेंदों पर 12 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में भी बासुबरल को 10 रन मिले। पीएम श्री केवी एनईआर के लिए आयुष गंगवार ने 13 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। जीत के लिए कम स्कोर के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएम श्री केवी एनईआर के बल्लेबाजों को बासुबरल के गेंदबाजों ने सोचने का भी मौका नहीं दिया। पूरी टीम 7 ओवर में मात्र 17 रन पर पैवेलियन लौट गई। पीएम श्री को सर्वाधिक 7 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। कप्तान आर्यन एक चौके की मदद से 6 रन बना कर दूसरे स्थान पर रहे। पीएम श्री की बल्लेबाजी को तहस नहस करने में बासुबरल के कप्तान शिव प्रताप (4 ओवर, 4 विकेट, 13 रन) और विक्की धूसा (3 ओवर, 4 विकेट, 4 रन) ने अहम भूमिका निभाई और दोनों ने 4-4 विकेट हासिल किए। विक्की को मैन आफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच दोपहर 12 बजे आरंभ हुआ। ग्रुप- बी के इस मैच में मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल और जीडी गोयनका के बीच मैच खेला गया। जीडी गोयनका के कप्तान फगुन शर्मा ने टॉस जीता और मुकुंद इंटरनेशनल को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कप्तान फैजान रजा (60 रन, 48 गेंद, 9 चौके) और प्रेम (42 रन, 30 गेंद, 6 चौके) की मदद से मुकुंद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इस स्कोर में जीडी गोयनका ने भी 37 अतिरिक्त रनों का तोहफा दिया। जवाब में जीडी गोयनका की शुरुआत भी संतोषजनक नहीं रही। ओपनर मानव पहले ही ओवर में एक चौका लगाकर कैच आउट हो गए। दूसरे ओवर में दूसरा विकेट भी 11 रन पर गिर गया। 6 ओवर में 34 रन पर टीम के आधे खिलाड़ी पैवेलियन वापस पहुंच गए। नतीजन निर्धारित 20 ओवर में टीम 8 विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी और 62 रन से पराजित हो गई। टीम की ओर से शाबर रिजवी (12 रन, 17 गेंद, 1 चौका) और शिवम गोयल (25 रन, 27 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का), दक्ष महेश्वरी (20 रन, 25 गेंद, 2 चौके) ही दहाई के अंक तक पहुंच सके। जीडी गोयनका के स्कोर में तीसरा सबसे बड़ा योगदान 19 अतिरिक्त रनों का रहा, जो मुकुंद इंटरनेशनल की टीम से मिला। इस मैच में मुकुंद इंटरनेशनल के कप्तान फैजान रजा को मैन आफ द मैच चुना गया। फैजान ने 9 चौकों की मदद से 48 गेंदों पर 60 रन की आतिशी पारी खेली। साथ ही एक विकेट भी हासिल किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट