Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

शरद पवार ने नितिन गडकरी के ‘इस’ बयान को लेकर की तारीफ, बांधे तारीफों के पुल

मुंबई: महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का मामला और बदलापुर केस ने सबको हिलाकर रख दिया है। दोनों मामलों को लेकर विपक्ष अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और शिंदे सरकार पर इन मामलों को लेकर हमलावार है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने कोल्हापुर में दोनों मामलों को लेकर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान पवार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारिफ भी की। हाल में नितिन गडकरी ने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मुर्ति बनाते समय अगर स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया होता तो प्रतिमा नहीं नहीं गिरती। जिसे लेकर पवार ने गडकरी के लिए तारिफों के पुल बांधे।

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मुर्ति बनाते समय अगर स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया होता तो प्रतिमा नहीं नहीं गिरती। गडकरी के इस बयान को लेकर शरद पवार से सवाल किया गया। जिस पर बोलते हुए एनसीपी-एसपी अध्यक्ष ने कहा कि गडकरी केंद्र सरकार के मंत्रियों में से एक है। वह कौनसा काम करते तो पुरी शिद्दत के साथ करते है। उस काम में खुद को न्योछावर कर देते है। वे इस बात का ध्यान रखते है कि काम की गुणवत्ता बनी रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper