मनोरंजन

शेमारू उमंग के ‘मैं दिल तुम धड़कन’ ने पूरे किए 100 एपिसोड्स

 


मुंबई, 9 जनवरी, 2025: टीवी की दुनिया में हर उपलब्धि का जश्न मनाया जाता है। ऐसे में, शेमारू उमंग पर प्रसारित होने वाले दर्शकों के चहेते शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ ने अपनी रोचक कहानी से दर्शकों का दिल जीतते हुए अपने कुल 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। यह सिर्फ एक्टर्स की नहीं, बल्कि पूरे क्रू की मेहनत का परिणाम है। इस खास मौके को लेकर सेट पर हर तरफ खुशी का माहौल था। इस दौरान, शो के मुख्य कलाकार राधिका मुथुकुमार, नीलू वाघेला और ज़ोहेब सिद्दीकी ने अपने अनुभव, जुड़ाव और इस उपलब्धि की अहमियत को लेकर कई भावुक बातें साझा कीं, जो 100 एपिसोड्स के एक खूबसूरत सफर का खूबसूरत उदाहरण है।

शो में वृंदा की भूमिका निभाने वालीं राधिका मुथुकुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “100 एपिसोड्स को पूरा करना किसी सपने के सच होने जैसा है। वृंदा की कहानी ने माँ के मायने फिर से परिभाषित किए और उसके बेटे कान्हा के साथ उसका अटूट रिश्ता, यादगार पल और यहाँ तक कि चुनौतियाँ, सब कुछ बहुत रोचक रहा। मुझे आज भी याद है, जब हमने दिवाली और होली जैसे त्योहार सेट पर मनाए, वह एक परिवार जैसा एहसास था। दर्शकों का प्यार और समर्थन मेरे लिए सब कुछ है। हर सीन पूरे भाव और प्यार से बना है और मैं आने वाले सफर के लिए बेहद उत्साहित हूँ।”

राजेश्वरी देवी का किरदार निभा रहीं नीलू वघेला ने कहा, “मेरे लिए यह सफर विकास और जुड़ाव का रहा है। राजेश्वरी एक ऐसी माँ है, जो अपने परिवार के लिए हमेशा सबसे अच्छा चाहती है, लेकिन उसकी सोच थोड़ी रूढ़िवादी है। इस किरदार को निभाना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव रहा है। इन महीनों में हमने सेट पर हँसी-मजाक के अनगिनत पल साझा किए हैं और यह सफर बेहद खूबसूरत रहा है। दर्शकों से मिला प्यार सारी मेहनत को सार्थक बना देता है। मैं खुद को खुशनसीब मानती हूँ कि मैं एक ऐसे शो का हिस्सा हूँ, जो इतने सारे दिलों को जोड़ कर रखता है।”

केशव की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ज़ोहेब सिद्दीकी ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “100 एपिसोड्स के लंबे सफर को देखते हुए मेरे लिए ‘मैं दिल तुम धड़कन’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि मेरा घर बन गया है। केशव के किरदार ने मुझे बलिदान और प्यार के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। मैंने शूटिंग के दौरान टीम के साथ जो बेशकीमती समय बिताया है, उसे मैं कभी नहीं भूलूँगा। हमारी टीम में जो जुड़ाव है, वह शो में भी झलकता है। मैं दर्शकों का आभारी हूँ, जिन्होंने हमें इतना अपनापन दिया।”
‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो देखना न भूलें, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------