श्री रामगंगा चौबारी कार्तिक मेला कुशल प्रबंध एवं प्रशासनिक व्यवस्था आदि को लेकर बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 22 अक्टूबर । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में श्री रामगंगा चौबारी कार्तिक मेला 2024 की तैयारियों के संबंध में सम्पन्न बैठक हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश ने जानकारी दी कि आगामी 11 नवम्बर से 19 नवम्बर तक श्री रामगंगा चौबारी कार्तिक मेला आयोजित होना प्रस्तावित है ।मुख्य स्नान 15 नवम्बर को सम्पन्न होगा। मेले के कुशल प्रबंध एवं प्रशासनिक व्यवस्था हेतु यह बैठक कल संबंधित अधिकारियों और मेला प्रबंधकगणों के साथ आयोजित की गयी है।
बैठक में जिलाधिेकारी ने मेला प्रबंधकगणों को निर्देश दिये कि मेले में आय तथा व्यय पर पूर्ण पारदर्शिता बरती जाये, जिसके लिये नगद लेन-देन ना किया जाये, समस्त लेन-देन आनलाइन के माध्यम से निर्धारित खाते मे ही किया जाये और यदि कोई दुकानदार नकद पैसे देता है तो बैंक सखी के माध्यम से खाते में ही जमा कराया जाये।
पारदर्शिता हेतु निर्देश दिए गए कि मेला समिति दुकानों का साईज व टाइप निर्धारित करते हुये उसका रेट लिस्ट प्रदर्शित करें और दुकानदारों से उसी के अनुरूप किराया लिया जाये। इसके अतिरिक्त मेले में आने वाले खेल तमाशे जिनके लिये अनुमति की आवश्यकता हो वह 21 से 28 अक्टूबर तक समय से इसके लिये आवेदन करें जिससे उन्हें समय से अनुमति प्राप्त हो सके।
बैठक में मेला स्थल पर चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था, सड़क मरम्मत तथा घाटो पर प्रकाश की व्यावस्था, मेंले में हाईमास्टर लाईट की पूर्ण व्यवस्था, विद्युत विभाग अस्थाई कनेक्शन देंने, साफ-सफाई हेतु कार्मिको को लगाये जाने संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में एस.पी सिटी मानुष पारिक, अपर जिलाधिकरी प्रशासन दिनेश कुमार, अपर नगर आयुक्त, सहित मेला कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट