उत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने जनपद में निवेश करने वाले निवेशकों की निवेश प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को दूर करने के विभिन्न अधिकारियों को दिए निर्देश

 

बरेली , 11 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपद में निवेश करने वाले निवेशकों को निवेश प्रक्रिया में आ रही भूमि सम्बंधी समस्याओं के लिये अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया है कि वे राजस्व सम्बंधी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निवेशकों की भूमि सम्बंधी समस्या का समाधान कराएं, जिससे निवेश प्रक्रिया में तेजी आ सके।

इसी प्रकार क्षेत्रीय प्रबन्धक यू पी सिडा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्षेत्रिय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण को भी पत्र लिख कर उनके विभागीय स्तर से निवेशकों को आ रही समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप निवेश प्रक्रिया में तेजी आ सके और जनपद में नवीन उद्योग स्थापित हो व स्थानीय लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो सके।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper