उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य, सीमा स्तम्भ, आरसी मिलान, वादों के निस्तारण आदि कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से समस्त अपरजिलाधिकारी/ उपजिलाधिकारी/तहसीलदार के साथ की वर्चुअल बैठक

बरेली, 26 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, के साथ वर्चुअल समीक्षा की।

बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्य के अंतर्गत निर्देश दिए गए कि समस्त बीएलओ से सम्पर्क कर उन्हें सक्रिय किया जाए कि वे अगले दो दिन में फार्म 6,7 व 8 जमा कराए अन्यथा की स्थिति में लिखकर प्रमाण पत्र दें कि उनके यहाँ कोई नया मतदाता, मतदाता सूची में जुड़ने हेतु अवशेष नही है। बरेली सिटी व बरेली कैंट में हाउस टू हाउस सर्वे के कार्य में गति लाने के भी निर्देश दिये गए।

ऑन लाइन आरसी व भौतिक आरसी का मिलान अमीनो के माध्यम से कराए जाने के भी निर्देश दिए गए, जिससे वास्तविक लम्बित आरसी की स्थिति स्पष्ट हो सके।

समस्त तहसीलदारगण को उनके क्षेत्र में कितने सीमा स्तम्भ स्थापित हुए हैं, इसकी रिपोर्ट देने तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन को फॉलोअप करते हुए सीमा स्तम्भ के कार्य को कराने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गये की दूसरी तहसील से स्थानांतरित होकर आए वादों को सम्बंधित तहसील में स्थान्तरित कर दिया जाए तथा जिन तहसीलों में ऐसे वाद नही है वे लिखित रूप से रिपोर्ट दें।

बैठक में कोर्ट केस निस्तारण में तेजी लाने, घरौनी वितरण, धारा 116 शतप्रतिशत एसीएम फर्स्ट व सेकेंड को स्थानांतरित करने तथा जिनकी ड्यूटी उर्स में लगी है, उन्हें अपने-अपने क्षेत्र का पहले से निरीक्षण कर लेने के निर्देश प्रदान किये गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी( वी/रा) सन्तोष बहादुर सिंह प्रत्यक्ष रूप से तथा अपरजिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपरजिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे सहित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदारगण वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------