उत्तर प्रदेश

11वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं सेकेंड यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का समापन

बरेली,26 अगस्त। 11वें श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं सेकेंड यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दिन रविवार को मास्टर्स के मुकाबले हुए। युवाओं से ज्यादा इसमें वेटरन खिलाड़ियों ने जोश दिखाया और एक- एक प्वाइंट के लिए संघर्ष किया। ‘स्टैग ग्लोबल’ द्वारा संचालित श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के अंतिम दिन रविवार को मास्टर्स कैटेगरी के फाइनल मैच खेले गए। इसमें 39 वर्ष से अधिक आयु के वेटरन पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस वर्ग में वेटरन पुरुषों को छह कैटेगरी (39+, 49+, 59+, 64+, 69+, 74+) और वेटरन महिलाओं को दो कैटेगरी (39+, 49+) में रखा गया। लखनऊ के एमएन खरे (वेटरन 74+), गौतमबुद्ध नगर के मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आरएन मसालदान (वेटरन 69+), लखनऊ के एचएस नेगी (वेटरन 64+), प्रयागराज के दीपक सिंह (वेटरन 59+), सुल्तानपुर के अभिषेक मनी (वेटरन 49+) और आगरा के सौरभ पोद्दार (वेटरन 39+) अपने अपने वर्ग में जीत हासिल कर अव्वल रहे।
महिला वर्ग में बरेली की पल्लवी सिंगला (वेटरन 39+) और बरेली की ही डा.अनीता नाथ (वेटरन 49+) अपने अपने वर्ग में चैंपियन रहीं। यूपीटीटीए के प्रेसीडेंट संजीव पाठक, यूपीटीटीए के पूर्व जनरल सेक्रेटरी अरुण बनर्जी, टूर्नामेंट डायरेक्टर एनके लाहिरी, अंतरराष्ट्रीय ब्लू बैज अंपायर बने अमित सिंह, बरेली टेबल टेनिस संघ के सचिव दीपेंद्र कमथान, श्रीराम मूर्ति कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डा. प्रभाकर गुप्ता, टूर्नामेंट के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा. सोवन मोहंती ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफियां और सर्टिफिकेट प्रदान किए।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper