आईवीआरआई के छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के “परीक्षा पे चर्चा – 2024” कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा


बरेली ,30 जनवरी। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) इज्जतनगर के यू.जी और पी.जी. छात्रों ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के बीच ”परीक्षा पे चर्चा-2024” के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा।
प्रधानमंत्री जी की बातों को छात्रों ने बहुत गंभीरता से सुना और उनके द्वारा बताये गये समय की उपयोगिता, जीवन में सकारत्मकता तथा निर्णायक बनने की बातों को आत्मसात करने की बात कही। प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गये वार्तालाप से संस्थान के सभी छात्रों को प्रेरित किया।
यह कार्यक्रम संस्थान के संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डा. एस.के. मेंदीरत्ता के निर्देशन में छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र कल्याण अधिकारी डा. एस.के. साहा, संस्थान के सहायक रजिस्ट्रार श्री करूणेश शुक्ला सहित कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper