मुख्य चिकित्साधिकारी ने कुष्ठ रोग निवारण दिवस पर कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव न करने की दिलाई शपथ

 

बरेली, 30 जनवरी। शासन के निर्देशों के क्रम में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान दिनांक 30 जनवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक जनपद की समस्त ग्राम सभाओं/नगरीय वार्डों में मनाया जायेगा। दिनांक 30 जनवरी का दिन महात्मा गांधी जी के कुष्ठ रोगियों के प्रति लगाव को देखते हुये कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उक्त के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह ने अपने कार्यालय में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जनमानस में इस रोग के प्रति जागरूकता के अभाव में समाज कुष्ठ रोगियों के प्रति कलंक व भेदभाव व्याप्त है, जिसको जागरूकता द्वारा ही दूर किया जा सकता है।

इस अवसर पर एस0वी0 इण्टर कॉलेज द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली एस0वी0 इण्टर कॉलेज से अयूब खां चौराहा-कोतवाली-अनाथालय रोड होते हुये एस0वी0 इण्टर कॉलेज में समापन किया गया।

इसके साथ ही जनपद बरेली के समस्त सी0एच0सी0/पी0एच0पी0 पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 सुदेश कुमारी, प्रधानाचार्य एस0वी0 इण्टर कॉलेज डॉ0 संदीप, कालेज के सहायक अध्यापक मनोज कुमार, जिला कुष्ठ कार्यालय का स्टॉफ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper