जनपद में स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की जिला आई रिलीफ सोसायटी की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 25 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस जनपद में स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की जिला आई रिलीफ सोसायटी की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अस्पताल प्रांगण हेतु होर्डिंग की नीलामी धनराशि निर्धारित करने का बिन्दु रखा गया, जिस पर निर्देश दिये गये कि बोली लगाकर दर को कम से कम 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जाये।
बैठक में पार्ट टाइम लेखाकार मानदेय पर रखने हेतु अनुमति चाही गयी, जिस पर निर्देश दिये गये कि नियम व शर्तों के साथ मानदेय पर कर्मचारी रखा जाये।
बैठक में सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ0 अखिल अग्रवाल के वेतन की वृद्धि के सम्बन्ध में समिति गठित कर समिति की रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के कर्मचारी माली मोहन लाल की मृत्यु हो जाने पर उनके स्थान पर उनके बेटे को मृतक आश्रित में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्त दिये जाने हेतु बायलॉज में उल्लेखित नियमों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिये गये।
सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में किराये पर उठी दुकानों के किराया बढ़ाने का प्रकरण रखा गया, जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्किल रेट का 50 प्रतिशत किराया और प्रतिवर्ष नियमानुसार 7 प्रतिशत बढ़ोत्तरी तथा जब भी सर्किल रेट रिवाइज होंगे तो किराया भी रिवाइज होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, डिप्टी सीएमओ, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट