उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्काउट और गाइड की जिला परिषद बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 25 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस स्काउट और गाइड की जिला परिषद बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि अगस्त 2023 से अगस्त 2024 तक स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न गतिविधियां की गयी हैं।

बैठक आय के बारे में जानकारी दी गयी कि ट्रेनिंग का पैसा फंड में यहां स्थानीय स्तर पर जमा होता है तथा पंजीकरण/नवीनीकरण का पैसा राज्य स्तर पर चला जाता है।

बैठक मेंं निर्देश दिये गये कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अधिक से अधिक दिया जाये और प्रशिक्षण के माध्यम से आय को भी बढ़ाया जाये। अनुदानित विद्यालयों में प्रशिक्षण दिलवाया जाये तथा वित्त विहीन विद्यालयों में भी सहमति के आधार पर प्रशिक्षण दिलाया जाये।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, स्काउट गाइड के प्रतिनिधि सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper