Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली,25 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीसीसी/डीएलआरसी) की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्देश दिये गये कि जिन बैंकों का सीडी रेश्यो 40 प्रतिशत से कम है उसे बढ़ाया जाये, जिसके लिये लोन मेला आदि लगवाया जाये। अगली बैठक में भी जिन बैंकों का सीडी रेश्यो खराब रहेगा उनके रिजनल लेबिल ऑफिसर्स को बैठक में बुलाया जायेगा।

बैठक में निर्देश दिये गये कि बुकलेट में योजना का नाम, वार्षिक लक्ष्य, प्राप्त आवेदन, निस्तारित आवेदन, स्वीकृत/निरस्त आवेदन, लम्बित आवेदन तथा दो माह से अधिक समय से लम्बित आवेदन का विवरण उपलब्ध कराया जाये।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन बैंकों के ब्रांचों में स्वयं सहायता समूह के आवेदन लम्बे समय से पेंडिंग हैं उनके मैनेजरों व स्वयं सहायता समूह को बुलाकर आमने-सामने बात करें कि क्या समस्या है।

विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि योजना का जितना लक्ष्य है उससे दोगुने आवेदन लें। इसके लिये योजना का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक कराये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, एलडीएम वी0के0 अरोड़ा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper