उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती -2023 परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने तथा पारदर्शिता बनाए रखने हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

 

बरेली, 24 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ कल जनपद में आयोजित उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने तथा परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा के केन्द्र बिशप मंडल इंटर कॉलेज, बरेली इंटर कॉलेज तथा बरेली कॉलेज में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय पाया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रही है, परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की पूर्ण व्यवस्था पायी गयी।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने सी0सी0टी0वी0 कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र में लगाए गए सभी कैमरों को देखा जहां पर सभी कैमरे संचालित अवस्था में पाए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिये गये कि सी0सी0टी0वी0 कैमरों की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाये।
निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper