उत्तर प्रदेशराज्य

विधायक जी ने दैवीय आपदा के अर्न्तगत हुई अतिवृष्टि/नदी में डूबकर हुयी जनहानि/पशुहानि/गृह अनुदान सहायता हेतु किया चेक वितरण

बरेली, 08 अगस्त। दैवीय आपदा के अर्न्तगत जनपद में अतिवृष्टि/नदी में डूबकर हुयी जनहानि/पशुहानि/गृह अनुदान सहायता हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा देय अहेतुक सहायता धनराशि का वितरण पूर्व में ऑनलाइन व्यवस्था के अनुरूप ई-पेमेंट के माध्यम से लाभार्थी के खातों में आहरण करने के उपरान्त प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप मा0 विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल ने कल तहसील सदर स्थित सभागार में शहन शाह वली को गृह अनुदान 8000 रुपये, वलियाद खॉ को पशु हानि भैंस की मृत्यु पर स्वीकृत 37500 रुपये, खुर्शीदन को गृह अनुदान 6500 रुपये, अशोक राठौर की पुत्री सुहानी के नदी में डूबने से हुयी मृत्यु (जनहानि) पर 4,00000 रुपये व लल्ला सिंह के पुत्र वरूण की नदी में डूबने से हुयी मृत्यु (जनहानि) पर 4,00000 रुपये के डेमो चेक वितरण किया।

वितरण के समय उपजिलाधिकारी सदर गोविन्द मौर्य, नायब तहसीलदार ब्रजेश वर्मा, रा०नि० दैवीय आपदा से वीरपाल सिह व प्रमोद कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश शर्मा, जय प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper